डठल में लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई राख ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
भलुअनी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की दोपहर भूसा के लिए लगे गेहूं के डंठल में आग लग गई आग , की लपटे इतनी तेज थी कि
कुछ देर के लिए बरहज देवरिया मार्ग बंद हो गया था आसपास के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक गांव के धीरेंद्र पाठक की 15 कट्ठा गेहूं जलकर राख हो गया था स्थानीय लोगों के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, वहीं दूसरी घटना भागलपुर ब्लॉक के ग्राम बलिया दक्षिणी गांव में गेहूं की फसल में आग लगने से काफी नुकसान हुआ आग की लपटे इतनी तेज थी कि, देखते ही देखते एक खेत से दूसरे खेत में आग तेजी से फैलने लगा गांव के लोगों द्वारा आग पर लोगों ने कड़ी मेहनत करआग पर काबू पाया जा सका।