बैतूल:कंचना बारस्कर लोकसभा की सशक्त उम्मीदवार, शिवसेना से हो सकती है घोषणा
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। महाराष्ट्र की सत्ता में आसीन शिवसेना बैतूल, हरदा, हरसूद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है। इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोडाडोंगरी क्षेत्र से कोरकू समाज की महिला कंचना बारस्कर बेठे लोकसभा की उम्मीदवार घोषित हो सकती है। हालांकि शिवसेना द्वारा उम्मीदवार घोषित करने के बाद ही अटकलो पर विराम लगेगा।
कंचना बारस्कर पति राजेश बाबा ने अभी हाल ही में शिवसेना ज्वाइन की है। शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश करिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रजनीश गिरे की अनुशंसा पर शिवसेना बैतूल जिला अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल द्वारा कंचना बारस्कर पति राजेश बाबा को प्राथमिक सदस्यता देकर शिवसेना में शामिल किया गया है। शिवसेना से कंचना बारस्कर बेठे लोकसभा उम्मीदवार हो सकती है। पार्टी हाई कमान कंचना बारस्कर बेठे को शिवसेना उम्मीदवार घोषित करती हैं तो बैतूल जिले में त्रिकोणी मुकाबला होगा। जानकारी के अनुसार कंचना बारस्कर ने पिछले जिला पंचायत चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें 4190 वोट मिले थे। राजेश साहू का कहना है कि एक बड़ा वर्ग उनके साथ जुड़ा हुआ है। यही कारण है कि इसका सीधा लाभ पार्टी को मिल सकता है।