महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में नगर पालिका का सार्थक प्रयास — दीपक मिश्रा शाका

योगी के नेतृत्व में हो रहा है प्रदेश का सर्वांगीण विकास -- कमलेश पासवान नगर के विकास का संकल्प लेकर आई हूं राजनीति में -- श्वेता जायसवाल

 

 

रिपोर्ट विनय मिश्रा

बरहज देवरिया । नगर पालिका परिषद गौरा बरहज द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में प्राकृतिक पेंट निर्माण हेतु आई मशीन का विधि विधान से पूजन करने के उपरांत क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाखा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है ।

इसी के तहत नगर पालिका गौरा बरहज के द्वारा समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका गौरा बरहज ने 1 वर्ष के कार्यकाल में लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है आज नगर की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं नगर की महिलाओं के द्वारा गठित समूह की महिलाएं रचनात्मक प्रयास करके अपनी कौशल के बल पर गोबर से बनने वाली दीपक का निर्माण कर रही है वहीं दूसरे तरफ प्राकृतिक पेट का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष की जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने अपने संबोधन में आस्वस्थ करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगा आवश्यकता पड़ेगी तो नगर के विकास के लिए अतिरिक्त धन भी अवमुक्त करने का कार्य करूंगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांसगांव के सांसद एवं मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि योगी एवं मोदी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका गौरा बरहज के द्वारा लगातार सतत प्रयास करके नगर के विकास एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में जो प्रयास किया जा रहा है उसमें मेरा जो भी सहयोग होगा किया जाएगा ।

समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि नगर के समुचित विकास के संकल्प को लेकर के मैं राजनीति में आई हूं नगर की सम्मानित जनता एवं एक-एक वार्ड का विकास करने के लिए हर संभव प्रयास करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि नगर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मेरे द्वारा जो भी प्रयास किया जा सकता है मेरा मकसद है नगर की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनकर विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके उन्होंने आगत अतिथियों का आभार प्रकट हुए विश्वास दिलाया कि सरकार की मंशा के अनुरूप विकास के लिए में कृत संकल्पित हूं ।

प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल ने कहा कि नगर का विकास बिना भेद भाव के किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,, निखिल सिंह राजा डॉ ओमप्रकाश गुप्त शुक्ला डॉ दर्शना श्रीवास्तव डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्त विनय कुमार मिश्रा प्रेम शंकर पाठक अनुज श्रीवास्तव आदि संबोधित किया। कार्यक्रम में नोज गुप्ता, अभिषेक सिंह ,श्रवण कुमार, शंभू दयाल भारती संजय जायसवाल,बलवंत सिंह शुभम तिवारी, अमित जायसवाल, अभयानंद तिवारी, सुरेश तिवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button