गाय के गोबर से बनेगा पेंट , कान्हा गौशाला में लगा प्लांट ।
जिला संवाददाता विनय मिश्र ।
नगर के कान्हा गौशाला मे बुधवार की शाम नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने 20 लाख की लागत से गोबर से पेंट बनने वाले प्लांट का पूजन कर शुभारंभ किया । नपा अध्यक्ष ने बताया की गौशाला से निकलने वाले गोबर से पेंट तैयार करेगा। जिससे समूह की 40 से 50 महिलाओं को रोजगार मिलेगा इस पेंट भी एक नहीं अनेक खूबियों वाला होगा, जो बड़े ब्रांड के पेंट के मुकाबले सस्ता होगा। इस पेंट से शरीर को किसी प्रकार का नुकसान तो होगा ।
यह प्लांट नगर पालिका द्वारा संचालन किया जा रहा है। इनमें एक ओर जहां गोमूत्र से गोनाइल यानी फिनाइल तैयार किया जा रहा है वहीं गोबर गैस से जनरेटर चलाकर बिजली उत्पादित की जा रही है, जो गौशाला के काम आती है। इसके अलावा गोबर से कंडे, धूप बत्ती आदि बनाकर बेची जाएगी गोशाला में 200 से अधिक गोवंश है, जिनसे प्रतिदिन कई क्विंटल गोबर निकलता है। इस गोबर का बड़ा हिस्सा किसानों को बेचा जाता है, जिसका इस्तेमाल किसान खेतों में खाद के रूप में करते हैं। अब नगर पालिका गोबर से पेंट भी बनाएगा। इसके लिए प्लांट लगाया गया है।
गोबर से तैयार होने वाले पेंट में हैवी मेटल्स नहीं होंगे। इसके अलावा यह इको फ्रेंडली, विषैला नहीं होगा, एंटी फंगल होगा यानी इससे त्वचा पर किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होंगे। यह गंधहीन, आंखों में जलन नहीं करने वाला, हीट प्रोटेक्टिव यानी गर्मी को भवन के भीतर प्रवेश नहीं करने देगा। साथ ही अन्य बड़े ब्रांड के मुकाबले यह सस्ता होगा। बताया कि पेंट बनाने के लिए 20 से 30 फीसदी गोबर रहेगा। गोबर के बराबर पानी के साथ ही इसमें सोडियम हाइडोक्साइड, टाइटिनियम ऑक्साइड, चूना, बाइंडर, लिंसेड ऑयल आदि केमिकल डाले जाएंगे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षके साथ गो सेवा समूह की महिलाएं मौजूद रहे।