Burhanpur news:लगातार तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव हुआ है
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
Burhanpur में लगातार तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव हुआ है,तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव हुआ ग्राम फोफनार में जल भराव होने से लगभग ढाई सौ परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है,यहां कोई जनहानि नहीं हुई है। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत एवं स्व सहायता समूह के माध्यम से नागरिकों के लिए भोजन, पेयजल की व्यवस्था की जा रही है साथ ही सोने की व्यवस्था भी की जा रही है । वही ग्राम अंबाडा में भी प्रभावित ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत एवं स्व सहायता समूह के सहयोग से भोजन तैयार करवाया जा रहा है तथा खाद्य विभाग द्वारा राशन का वितरण कराया जा रहा है।
अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम रेहटा,रायगांव, बडसिंगी, जसोंदी, नीमगांव,बोदरली,भगवानियां, जम्बूपानी,पीपलगांव रैयत (बोदरली)इत्यादि ग्राम के प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है तथा भोजन, पेयजल एवं रहने की पूर्ण व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा राहत कार्य जिले में एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान, पुलिस तथा राजस्व विभाग का अमला निरंतर रूप से क्षेत्र भ्रमण करते हुए कर रहा हैं। जिला कंट्रोल रूम लगातार सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुए संचालित है, कंट्रोल रूम में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा हैं।कलेक्टर सुश्री मित्तल लगातार राहत कार्यों एवं जिले में वर्षा की स्थिति की मॉनिटरिंग कर रही हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम फोफनार में पानी का स्तर कम हो चुका है। समस्त घाटों में बचाव एवं सुरक्षा के पूर्ण इंतेजाम है। जवानों सहित टीम की तैनाती की गई हैं,लगातार अधिकारीगण भ्रमण कर रहे हैं।