सोने चांदी और रुपए से भरा बैग रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला,पहुंची पुलिस उड़ गए होश

यूपी के कौशांबी में कोखराज क्षेत्र के भरवारी कस्बा स्थित रामचौरा बस्ती के समीप रेलवे लाइन पर एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला। पास में ही जेवर व रुपये से भरा पर्स भी बरामद किया गया।(The body of an elderly woman was found lying on the railway line near Ramchaura settlement in Bharwari town of Kokhraj area. A purse full of jewelery and money was also recovered nearby)पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,रामचौरा बस्ती के कुछ लोग सोमवार की सुबह रेलवे लाइन की ओर गए थे। इस बीच लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक 65 वर्षीय महिला का शव पड़ा देखा। इसकी जानकारी होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतका का पहनावा राजस्थानी लग रहा है। लाश से कुछ दूरी पर ही दो पर्स मिले, जिनमें चांदी के जेवरात के अलावा सौ-सौ की नोट में करीब छह हजार रुपये भी मिले।पुलिस ने शव की पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए। इसके बाद पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरी की।Police made considerable efforts to identify the body, but to no avail. The forensic team also arrived and collected evidence from the scene. The police then completed the legal formalities.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button