पुलिस भर्ती परीक्षा की जांच करने हेतु ए डी जी जोन बनारस पहुंचे आजमगढ़,शिब्ली नेशनल कॉलेज शिब्ली डिग्री कॉलेज सहित कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

ADG Zone Banaras arrived in Azamgarh to check police recruitment examination. He conducted surprise inspection of several schools including Shibli National College and Shibli Degree College

Azamgarh:
रिपोर्ट: राकेश श्रीवास्तव

आजमगढ़:पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगतआज एडीजी बनारस पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा शिब्ली इण्टर कालेज एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराने का दिया निर्देश l इसी के साथ ही कोषागार आजमगढ़ में डबल लॉक में रखे गये पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपरों का भी निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button