आजमगढ़:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की की समीक्षा,15 दिनों के अंदर आदमी बढ़ा कर रोड रोटेशन को कराएं पूर्ण

Azamgarh: District Collector reviewed Jal Jeevan Mission at Collectorate auditorium

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं रोड रेस्टोरेशन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मैन पावर बढ़कर 15 दिन के अंदर शत प्रतिशत रोड रेस्टोरेशन कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों एवं सीसी रोड का जब तक रेस्टोरेशन न हो, तब तक प्रॉपर बैरिकेटिंग कराया जाए।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) हर घर जल योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सोलर इंस्टॉलेशन, एफएचटीसी, ट्रायल रन, ओएचटी पंप फ्लोरिंग आदि कार्यों को निर्धारित किए गए समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य 75 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें प्रत्येक दशा में 15 दिन के अंदर पूर्ण कर प्रॉपर वाटर सप्लाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जितना एफएचटीसी किया जाए, उसके सापेक्ष शत प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने आईएसए कंपनियों को गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कर वॉटर कनेक्शन लेने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों, मजरों में एवं पुरुष/महिला एवं सभी धर्म-संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक कर पानी के महत्व को बताएं एवं पानी का कनेक्शन लेने के लिए जागरूक किया जाये।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एवं समस्त कार्यवाही संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button