आजमगढ़ डिस्टिक आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप) में प्रतिभागी बने कुलदीप गिरी और आरिफ खान
आजमगढ़ :आज आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में भगत सिंह सेवा संस्थान के “संस्थापक प्रहलाद फौजी जी” के टीम के 2 मेम्बर जनपद आजमगढ़ में आयोजित (2nd आजमगढ़ डिस्टिक आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप) में प्रतिभागी बने, जिसमें ‘कुलदीप गिरी जी’ अर्गनजिंग सेक्रेटरी व ‘आरिफ खान जी’ सेक्रेटरी आर्म रेसलिंग के द्वारा चैंपियन शिप का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागी द्वितीय स्थान पर ‘अमन सोनकर’ व द्वितीय स्थान पर ‘इरफ़ान अहमद’ ने जीत कर जनपद आजमगढ़ का नाम रौशन किये व स्टेट चैंपियनशिप के प्रतिभागियों 2 खिलाड़ियों का नाम भी चयन हुआ,आजमगढ़ शहर के नगर पालिका के अंतर्गत मोहल्ला दलसिंगार में स्थित राजकीय आदर्श व्ययायाम शाला प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें मीडिया के समक्ष दोनों प्रतिभागी को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर आदिल खान व मेराज अहमद ने जिसके खुशी के इजहार किया जिसमें,समाज सेवी मेराज अहमद जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग आज के नौजवान पीढ़ी को खेल स्तर कार्यकम भाग लेकर जीत कर आते और जिले का नाम रौशन करते हैं तो हमे बहोत गर्व महसूस होता औऱ इन बच्चों के आगे भविष्य में जब भी गरीब होने के वजह से मदद की जरूरत पड़े हम उनके हर कदम पर उनका साथ देंगे जिससे समाज मे एक सामाजिक व आर्थिक बदलाव आएगा और ऐसे बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हम हर क़दम इनके साथ है,राजकीय आदर्श व्यायाम शाला कोच आदिल खान जी ने भी बताया कि ये दोनों विजेता हुए बच्चे जो इसी व्यायाम शाला में व्यायाम करते साथ मे हमारे भगत सिंह सेवा संस्थान के संस्थापक प्रहलाद भईया के टीम से जुड़े हुए हम लोग सदस्य है कदम-कदम पर उनका आर्थिक रूप से मदद मिलती रहती हैं ऐसे हजारो सदस्य उनकी टीम में काम करते व देश हित मे एक अलग पहचान बनती जा रही हैं,आर्म रेसलिंग के कोच कुलदीप गिरी जी’ अर्गनजिंग सेक्रेटरी भी हैं जिसमे मीडिया से बात करते हुए दोनों बच्चे अमन व इरफान प्रेक्टिस करवाते हैं व राज्य स्तरीय स्तर पर जब इन बच्चों के चयन पर भावुक हुए कहा मेरे सिखाये हुए बच्चे आज जब ऊँचाईया छू रहें है तो अपने आप पर गर्व महसूस होता है,इस मौके पर राजकीय आदर्श व्यायाम शाला में आर्म रेसलिंग के खिलाड़ी व उपस्थित लोग ने कोच कुलदीप गिरी जी को माला पहनाकर उपहार दिया मौके पर मुख्य रुप से आदिल खान, समाजसेवी मेराज अहमद, मुसर्रफ अली, इरफान, अमन, हमजा फैजान आदि लोग उपस्थित रहे ।