ई-रिक्शा एवं बाइक चोरी में गिरफ्तार कर भेजा जेल।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज,: देवरिया। बरहज पुलिस ने बाइक व ई रिक्शा चोरी के आरोप में राहुल यादव पुत्र अशोक ग्राम कन्हौली थाना सुरौली, प्रिंस उपाध्याय पुत्र चंदेश ग्राम नंदुआ थाना बरहज,रोहित यादव पुत्र योगेंद्र ग्राम परसिया चौबे थाना बरहज, ओम नाथ चौहान पुत्र योगेश ग्राम नदुआ, अभिषेक पुत्र जयप्रकाश ग्राम परसिया चौबे थाना बरहज को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में यसआई संतोष यादव कांस्टेबल बृजभान,नरेंद्र यादव,संजीत यादव,पंकज कुमार सतेंद्र कुमार मौजूद रहे ।