कैंसर की सटीक जांच के लिए केजीएमयू में पीईटी स्कैन व स्पैक्ट सीटी की सुविधा : ब्रजेश पाठक

PET scan and SPECT CT facility available in KGMU for accurate diagnosis of cancer: Brajesh Pathak

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में गंभीर बीमारियों का संपूर्ण इलाज हो रहा है। यहां कैंसर की सटीक जांच के लिए पीईटी स्कैन और स्पैक्ट सीटी की सुविधा भी है। अस्‍पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए और संसाधन बढ़ाए जाएंगे। यह बात मंगलवार को उप मुख्यमंत्री व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कही।ब्राउन हाल में आयोजित केजीएमयू न्‍यूक्‍ल‍ियर मेडिसिन विभाग के पहले स्थापना दिवस समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में नए विभाग खोले जाएंगे। शोध की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। मरीजों की देखभाल व इलाज के लिए संसाधन में इजाफा हो रहा है। अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं। मेडिकल की पढ़ाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें सरकार पूरा सहयोग कर रही है। बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी।उन्होंने कहा कि केजीएमयू नए प्रस्ताव सरकार को भेजे। प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाएगी, ताकि मरीजों को बेहतर व आधुनिक इलाज मुहैया कराया जा सके। पाठक ने कहा कि न्‍यूक्‍ल‍ियर मेडिसिन विभाग ने एक साल में शानदार काम किया है। विभाग में न्‍यूक्‍ल‍ियर मेडिसिन से जुड़ी अन्य जांच भी शुरू की जाएंगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में गामा नाइफ की सुविधा मरीजों को मिलेगी। लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन स्थापित की जायेगी। इसके लिए बजट आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू में मरीजों का काफी दबाव है। डॉक्टर-कर्मचारी पूरी लगन से मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मरीजों का केजीएमयू के डॉक्टरों पर भरोसा है। इलाज के ल‍िए संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों की तरफ रुख न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button