आजमगढ़:पानी टंकी के गुणवत्ता विहीन निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश,बीजेपी नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Azamgarh: Villagers angry over poor quality construction of water tank, BJP leader accused of corruption
अहरौला/आजमगढ़: केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हर घर नल के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और इस योजना का खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खूब गुणगान किया जाता है लेकिन धरातल पर अगर इस योजना की सच्चाई देखा जाए तो लगभग प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा मानक के विपरित , गुणवत्ता विहीन कार्य एवं भ्रष्टाचार को लेकर उंगली उठाई जाती रही है ताजा मामला अहरौला विकासखंड के कोठरा ग्राम पंचायत अन्तर्गत डाही का है जहां हर घर नल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि कमीशन के चक्कर में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत हम ग्रामीणों द्वारा सम्बंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार से की गई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई बीजेपी नेता राजनाथ यादव ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा डायग्राम सभा में बना रहे पानी की टंकी में घटिया किस्म का ईंट ,सीमेंट ,बालू ,एवं सरिया का प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पुर विकासखंड में अगर सबसे घटिया कोई पानी की टंकी बन रही है तो वह डाही गांव में बन रही है मेरे द्वारा जब ठेकेदार से पानी की टंकी की लागत एवं खर्च का ब्यौरा मांगा गया तो वह टाल मटोल करने लगे और जेई का नंबर मांगने पर गलत नंबर बताते हैं उन्होंने आगे कहा कि मैं इसकी शिकायत अपने लेटर पैड पर मुख्यमंत्री से करूंगा वही इस संबंध में जब मीडिया द्वारा ठेकेदार से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया।