आजमगढ़: कड़ाके की ठंड में बांटा गया कंबल,पत्रकार शिवलाल यादव भी थे मौके पर मौजूद
रिपोर्ट:राधेश्याम
मुहम्मदपुर/आज़मगढ़:मुहम्मदपुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गाँव के जेपी सिंह ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए ऊनी कम्बल का वितरण रविवार को किया। क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर ,बेलवारपार , काजियाकूब पुर , असीलपुर, आदि गाँवो के गरीब,बृद्ध व विधवा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया । ठण्ड में कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे । क्षेत्र में कम्बल वितरण की चर्चा जोरों पर है । कम्बल वितरण के दौरान जेपी सिंह ने बताया कि अपने पिता पूर्व प्रधान लोटन प्रसाद की याद में कर रहे हैं और यह कार्य उन्हीं से सीख लेकर किया । इस अवसर पर राम प्रकाश यादव एडवोकेट शंकर प्रसाद महन्थ,शिवशंकर लाल , राम अवतार , शिवलाल यादव , राम आधार नेता , संजीवन लाल , प्रमेश लाल आदि लोग उपस्थित थे।