आजमगढ़:आर एस एस भारतीय किसान संघ ने बैठक कर किसानों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

Azamgarh: RSS Bharatiya Kisan Sangh held a meeting and reached out to help farmers

Azamgarh:

रिपोर्ट: अमित सिंह

मेहनगर/आजमगढ़, स्थानीय तहसील क्षेत्र के हरदासपुर गांव में आर एस एस भारतीय किसान संघ की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में लोगों को भारती किसान संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी ने संबोधित किया बैठक में मेहनगर ब्लॉक के सदस्यों में से 21 पदाधिकारी नियुक्त किए गए। मेंहनगर ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया गया वही उपाध्यक्ष रवि प्रकाश यादव को नियुक्त हुए सदानंद उपाध्या को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली श्याम नारायण गोंड कोषाध्यक्ष व युवा प्रमुख आशीष तिवारी नियुक्त किए गए। बैठक में कुल 21, लोगो को नियुक्त किया गया बैठक में किसानों के हित के लिए कार्य करने वाला संगठन आर एस एस भारती किसान संघ के द्वारा सभी पदाधिकारीयो को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि हर महीने ब्लॉक के किसी एक गांव में बारी-बारी से बैठक करें और किसान की शुद्ध लें अगर किसी किसान को किसी भी विभाग से दिक्कत परेशानी होती है तो आर यस यस भारती किसान संघ किसानों के साथ सदैव हाथ से हाथ मिलाकर खड़ा रहेगा ब्लाक के सभी गांवो मे जाकर बैठक करके किसान को खेती के लिए प्रोत्साहित करना होगा और जैविक खाद का प्रयोग करें इसके बारे में जानकारी देनी होगी।

Related Articles

Back to top button