एक निर्मित व 4 निर्माणधीन परियोजनाओं का सीडीओ ने किया निरीक्षण
उसकी गुणवत्ता की जांच व सत्यापन कर उनके द्वारा दिए गए कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। डीएम के आदेश पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को जनपद न्यायालय परिसर में निर्मित व निर्माणाधीन 4 परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ द्वारा कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई को परियोजना निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें जनपद न्यायालय परिसर की परियोजना आकार ले चुकी है। जबकि 4 परियोजनाएं निर्माणधीन है। आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी जनपद न्यायालय परिसर में निर्मित व निर्माणाधीन 4 परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच व सत्यापन के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम के साथ उन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जहां तक उसके गुणवत्ता की जांच व सत्यापन किया गया। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता मौजूद रहे। जहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदाई संस्था के जेई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।