कौशल विकास अध्यनरत विद्यार्थियों के पास पहुंचा,मेरा पौधा मेरा भाई अभियान

Azamgarh:
रिपोर्ट:रोशन लाल

लोक दायित्व का मेरा पौधा मेरा भाई अभियान आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के अकबरपुर में स्थित ब्राइट सॉफ्ट , कौशल विकास के बच्चों के बीच पहुंचा। जहां प्रबंधक धीरज सिंह एवं सम्पूर्ण कर्मचारिगणों ने भी बच्चों के साथ पौधों को अपना भाई बनाया और रोपने के साथ सहेजने का संकल्प लिया।
लगभग 80 बच्चों को पानी और पौधों के बीच संबंधों को बताया गया। पौधे रोपने और उन्हें सहेजने के लाभ बताए गए। कैसे पौधे पीढ़ियों तक स्मृतियां सहेजते हैं, कैसे सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, कैसे भूजल समृद्ध करते हैं और कैसे धरती के प्यासी होने पर बादलों को बुलाते हैं जो धरती की प्यास बुझाते हैं इसे बताया गया और संवाद भी स्थापित किया गया। पौधों को भाई क्यों बनाया जाय? क्योंकि जब हम घर से निकलें तो ये हमें निहारते हैं और जब तक न लौटे तब तक प्रतीक्षा करते हैं, जेठ की दुपहरी सह कर हमें छाया, सावन भादों की मूसलाधार वर्षा को रोककर आश्रय देते हैं। जो भी उनके पास होता है हमें मिलता है साथ ही साथ हमारे आने वाली पीढ़ी को भी घर के बड़े बुजुर्गों की तरह उन्हें भी देते हैं साथ ही हमारे सुख में सुखी दुःख में दुःखी होते हैं।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में सबसे अधिक पौधे वन विभाग, शेष पौधे ब्राइट सॉफ्ट एडुकेशनल सोसाइटी, विजय पीस फाउंडेसन की ओर से उपलब्ध कराए गए। वन विभाग के रेंजर एस पी गुप्ता, मानवाधिकार संगठन से अभिषेक राठौर, कौशल विकास के प्रबंधक धीरज सिंह, श्री शशिप्रकाश राय, भूपेंद्र यादव, अंकुर मिश्रा आदि की गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम में रही। सबने एक एक पौधे विद्यालय में रोपे तथा पौधों को राखी बंधवाकर बच्चों को पौधे दिए गए।

Related Articles

Back to top button