आजमगढ़:कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सीसीएल के प्रगति की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी ने किया

District Officer held a review meeting on the progress of CCL under National Rural Livelihood Mission at Collectorate auditorium

Azamgarh:

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सीसीएल के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को बैंक के ब्रांच मैनेजर से समन्वय स्थापित कर सीसीएल के अवशेष आवेदन के लंबित प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद एवं ब्लैक पाटरी के उत्पादों की ब्रांडिंग सुनिश्चित करते हुए मार्केट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा जैविक खाद से उत्पन्न होने वाले उत्पादों को विक्रय कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हुए एफएसएसएआई में रजिस्ट्रेशन कराना भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने डीसी एलआरएलएम को छोटे स्वयं सहायता समूहों को अच्छे एवं गुणवत्तायुक्त एसएचजी समूहों से टाइअप करके ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छे कैंटीन एवं ब्यूटी पार्लर, मसाला निर्माण, सब्जी की दुकान, सिलाई सेंटर, साड़ी बुनाई, बैग निर्माण, बेकरी उत्पादन, बकरी/भेड़/मुर्गी/बत्तख/मछली पालन, किराना स्टोर, फर्नीचर दुकान, चूड़ी निर्माण, इलेक्ट्रिकल दुकान, दोना-पत्तल निर्माण, सीआईबी बोर्ड निर्माण, कपड़े की दुकान एवं अन्य में ट्रेनिंग दिलाकर उनके स्किल को डेवलप कराया जाए। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले एसएचजी समूह का केसीसी कार्ड बनवाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एलडीएम, डीसी एनआरएलएम एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button