सामाजिक विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका : कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया ब्यूरो

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्र के निर्देशन में, विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा गोद लिए ग्राम पंचायत भरतपुरा के कंपोजिट विद्यालय में चित्रकला, भाषण एवं कहानी लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक, रंगोली आदि में चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जबकि पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय पर्व, हमारे राष्ट्र नायक, स्वच्छता का महत्व एवं शिक्षा का महत्व संबंधित विषयो पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया साथ ही विश्वविद्यालय की तरफ से माननीय कुलपति द्वारा बच्चो को उपहार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति द्वारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की समाज के सकारात्मक विकास में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा बेहतर राष्ट्र निर्माण हेतु हमे बुनियादी शिक्षा को और मजबूत करने की आवयश्कता है।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती हेमलता सिंह एवं शिक्षकगण,प्रधान प्रतिनिधि श्री रामेश्वर यादव समाज कार्य विभाग के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button