पवई पुलीस का सराहनिय कार्य:दही हंडी की भीड़ में माता पिता से बिछड़ी चार वर्षीया बच्ची को महिला पुलिस कर्मियों ने सही सलामत अभिभावक को किया सुपूर्द

Pawai police commendable work: four-year-old girl separated from her parents in the crowd of yogurt pot, female police personnel handed over to the right parents

Mumbai-रिपोर्ट : अजय उपाध्याय
मुंबई: पवई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले तूंगा गांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पुरस्कृत तुंगा गांव संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को आयोजित दही हंडी उत्सव को देखने आई चार साल की बालिका अंशिका सिंटू कश्यप जो की भीड़ में अपनी मां का हाथ छोड़ कर गायब हो गई थी। उस दौरान दही हंडी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पो. ह. क्र.31751/शितप, मपोशिक्र .081456 कविता लाड और मपोशिक्र 091846/ शीतल लाड ने मामले को गंभीरता से लेकर कुछ ही समय में गायब हुई बच्ची को ढूंढ निकाला। तत्काल ही बच्ची के पिता सिंटू कश्यप को सही सलामत बच्ची को सौंप दिया। महिला पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कार्य पर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चांदीवली तालुका के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने उक्त दोनों ही पुलिस कर्मियों को हार्दिक बधाई दी है। इसके साथ ही सुरेंद्र सिंह ने उक्त महिला पुलिस कर्मियों के जज्बे को सलाम करते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार से मांग की है कि उक्त दोनों ही महिला पुलिस कर्मियों को उनकी हौसला अफजाई और प्रोत्साहन के लिए सम्मानित करें।

Related Articles

Back to top button