थाना प्रभारी के खौफ से वाकिफ फिर भी चल पड़े आजमाने

आजमगढ़ थाना सरामीर के थाना प्रभारी यादवेन्द्र पान्डे के नाम पर क्षेत्र अपराधियों का तो बारह बज चुका है जहां अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब थाना प्रभारी और उनके पुलिस बल लगातार प्रयास कर भय पैदा कर अमन चैन कायम कर आम जनता को राहत महसूस हुई वहीं कुछ अपराधी अपने बल को आजमाने के लिए सरायमीर थाना क्षेत्र में असलहे कारतूस के बल तस्करी करने निकल पड़े और तेज तर्रार थाना प्रभारी और उनके पुलिस बल ने जबरदस्त इंतजाम के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया जहां लगातार प्रयास कर गुन्डों मनचलों चोर उचक्के शराब माफिया अन्य बदमाशों में खौफ पैदा करने वाले थाना प्रभारी के थाना क्षेत्र में घुसना अपराधी को जेल जाना निश्चित है इसी कड़ी में गोवध पर रोक लगाने जाने और संलिप्त अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान के तहत पुरन्दरपुर ईंट भट्ठे के पास मोड़ पर थाना प्रभारी अपने और अपने पुलिस बल के साथ मौजूद होकर अपने गुप्त सहयोगी मुखबिर के इशारे पर महेंद्र जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल ग्राम औरंगाबाद थाना बरदह आजमगढ़ को तमंचा कारतूस एक मैजिक बाहन जिसमें जिसमें ढूस कर बर्बता पूर्वक बांध कर तीन पशुओं का ले जा रहा था कि जहां पहले से मौजूद थाना प्रभारी व और उनके पुलिस बल ने दबोच लिया और जहां पिकप समेत थाने लाया गया और आगे की कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया वहीं एक तस्कर भागने में सफल रहा खर क्षेत्र में अपराध और अपराधियों में जहां थाना प्रभारी का दहसत होने के बावजूद क्षेत्र में घुस कर आंख मिचौली का खेल खेलने निकल पड़ते हैं और पकड़ भी जाते हैं उसके बाद भी आजमाने का सिलसिला जारी है खर ऐसे लोगों को क्या पता की थाना प्रभारी का पुलिस बल के अतरिक्त एक गुप्त मुखबिर टीम है जो सीसीटीवी कैमरे की तरह अपराधियों पर नजर रखे हुए हैं जहां ऐसे लोगों का थाना क्षेत्र में कोई ग़लत कार्य करना बदले जेल जाना निश्चित है।

दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

Related Articles

Back to top button