भिवंडी यातायात पुलिस पर नकली चालान के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप
Bhiwandi traffic police accused of corruption by fake challan
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी के गोदाम क्षेत्र में बढ़ती यातायात जाम की भारी समस्या को लेकर प्रमुख मार्ग अंजूर फाटा, नदीनाका, कल्याण नाका, सांई बाबा, अजूर फाटा बसई मार्ग , भिवंडी ठाणे रोड़, अजूरफाटा मानकोली जैसे प्रमुख मार्गों पर रोजाना घंटों तक लोग जाम में फंसे रहते है। इस यातायात जमा की समस्त की आड़़ में नारपोली यातायात विभाग पुलिस पर नकली चलान देकर भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति देने का आरोप लगा है।
भिवंडी जिला कांग्रेस कमिटी ग्राहक संरक्षण सेल के उपाध्यक्ष चर्चिन ज्ञानेश्वर सुतार ने इस मामले को उजागर करते हुए ठाणे वाहतूक विभाग के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नारपोली वाहतूक शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल और पुलिस हवलदार दरगुडे ने भ्रष्टाचार करते हुए ७२ गाले चौकी से नकली चलन के जरिए मल्टी-एक्शल गाड़ियों को शहर में प्रवेश दे रहे है । शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नकली चलन के जरिए शासन को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन गाड़ियों के प्रवेश से जहां शहर की ट्रैफिक समस्या बढ़ रही है, वहीं पुलिसकर्मी अपने निजी फायदे के लिए इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है।चर्चिन सुतार ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को इस समस्या से निजात मिल सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। इस मामले में अभी तक नारपोली वाहतूक पुलिस या अन्य संबंधित विभाग की ओर से कोई बयान जारी नहीं दिया गया है। अगर इन आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो यह प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला होगा।Bhiwandi – Due to the heavy problem of increasing traffic jam in warehouse area of Bhiwandi, people get stuck in traffic for hours on major roads like Anjur Phata, Nadinaka, Kalyan Naka, Sai Baba, Ajur Phata Basai Marg, Bhiwandi Thane Road, Ajurphata Mankoli. live Under the guise of this traffic jam, the Narpoli Traffic Department police have been accused of allowing heavy vehicles to enter the city by issuing fake challans.
Bhiwandi District Congress Committee Consumer Protection Cell Vice President Churchin Dnyaneshwar Sutar has written a letter to the Deputy Commissioner of Police, Thane Transport Department highlighting the matter. He has alleged that Narpoli Traffic Branch Senior Police Inspector Mahesh Patil and Police Constable Dargude are corruptly allowing multi-axle vehicles to enter the city through fake currency from 72 gale posts. The complainant has alleged that the government is suffering huge financial loss through fake currency. While the traffic problem of the city is increasing with the entry of these vehicles, the policemen are promoting this corruption for their own personal gains. He requested the administration to take strict action against the guilty officials, so that the public can get rid of this problem and curb corruption. So far no statement has been issued by Narpoli Traffic Police or any other concerned department in this matter. If these allegations are found to be true, it will be a big case of administrative negligence and corruption.