Azamgarh news:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ गुरु पूजा और गुरु दक्षिणा का आयोजन
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई अजमतगढ़ के तत्वावधान में आज ब्लॉक स्तरीय गुरु पूजन एवं गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आरडी बीपीएल कॉन्वेंट स्कूल लाटघाट अजमतगढ़ आजमगढ़ मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बौद्धिक वर्ग के राम अवध मिश्र ने सभी उपस्थित शिक्षकों और आगंतुकों को यह अवगत कराया कि गुरु की महिमा बहुत ही अनंत है। किसी भी बच्चे की पहली गुरु माता होती है। हम सब क्यों गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाते हैं और गुरु पूजन का क्या महत्व है। इसके बाद सभी उपस्थित शिक्षकों के द्वारा ध्वज प्रणाम और गुरु दक्षिणा समर्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात ध्वज गीत के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम अवध मिश्र , तेजप्रताप पांडे, डॉक्टर राजकुमार पांडे , रवि शंकर मिश्र की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर श्याम प्रताप पांडे, अनिल कुमार मिश्र ,अंशु राय, अविनाश साही, बजरंग बहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह, रासबिहारी यादव, सुजीत सिंह, तेज प्रताप यादव, दिनेश पांडेय, शिखर राय, अभिनव राय , अनिल कुमार राय, अशोक कुमार पांडे, दिलीप राय, अरविंद यादव, प्रमोद सिंह, घनश्याम विश्वकर्मा , सतीश पटेल, विपिन कुमार, पंकज कुमार, श्री आनंद कुमार आदि शिक्षकों की विशेष उपस्थिति रही।अध्यक्षता प्रमोद सिंह व संचालन डॉक्टर हरिकेश मिश्रा ने किया।कार्यक्रम में आए हुए सभी महानुभाव अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार वर्णवाल ने किया।