145 विधानसभा में हंशु कुमार पांडे ने शुरू किया युद्ध स्तर पर सामाजिक कार्य,उत्तर भारतीय मतदाताओ को रिझाने की मुहिम जोरों पर

In 145 Assembly, Hanshu Kumar Pandey started social work at war level, the campaign to woo North Indian voters is in full swing

Mumbai:

मुंबई रिपोर्ट: अजय उपाध्याय
भायंदर :लोकसभा चुनाव में उत्तर भारतीयों का दम खम देखने के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर भारतीयों को रिझाने की पहल शिवसेना, भाजपा व कांग्रेस पार्टी की तरफ से जोरों से शुरू हो गई है और उत्तर भारतीय समुदाय को भी अब अपनी ताकत और सम्मान का एहसास हो चुका है। और कहीं उत्तर भारतीय सम्मेलन तो कहीं उपहार की पेशकश की जा रही है। परंतु यह समुदाय इससे दूरी बनाये हुये है। उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा में अभी तक उत्तर भारतीय समुदाय से कभी किसी को खासकर उम्मीदवार नही बनाया गया है। जिसका दर्द इस समुदाय को सता रहा है।
लोकसभा चुनाव में सभी का गणित धरा का धरा रह गया जिसकी उम्मीद नही थी वह सांसद बन गया और अब इस समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूर्व नगरसेवक ,शिक्षित व्यवसायी व साफ सुथरी छवि रखने वाले वरिष्ठ समाजसेवी हंसु कुमार पांडेय 145 विधानसभा में चुनाव लड़ने के कारण समीकरण बिगड़ने के साथ साथ राजनीतिक दलों में भी सब कुछ ठीक नही चल रहा है और अन्य नेताओं को भी स्थिति बदलते नजर आ रही है और यह क्षेत्र उत्तर भारतीय बाहुल्य होने के साथ सामाजिक संगठनों की जागरूकता से राजनीतिक दल भयभीत देखे जा रहे हैं। भ्रष्टाचार और मिलीभगत के खेल का पर्दाफाश होने के कारण नेताओं को कोई भी नया विकल्प नही मिल रहा है। गौरतलब है कि शहर की सड़कों, पानी की व्यवस्था करवाना, बेतहासा हाउस टैक्स बढ़ना समेत अन्य जनहित कार्यो में केवल घोटाला ही देखा गया है। त्रस्त जनता इस बार पूरी तरह से सत्ता परिवर्तन के नाम पर मतदान करने वाली है जो उनसे चर्चाओं के बाद सामने आया। फिलहाल पांडेय के पक्ष में सर्वदलीय सामाजिक संगठन अपना समर्थन देते नजर आ रहे है। और लोगों की यही सोच स्थिर रही तो इस बार 145 का परिणाम जरूर चौकाने वाला होगा।

Related Articles

Back to top button