Burhanpur news:शेरा भैय्या ने बरसते पानी में शाही किले से पत्रकारों की बाईक महारैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
बुरहानपुर : बुरहानपुर शहर सहित जिले के समस्त पत्रकार बंधुओ द्वारा “सशक्त पत्रकार समिति” के बैनर अंतर्गत बुरहानपुर में पहली बार अपनी जायज मांगो को लेकर बाईक महारैली एवं ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया जिसे आज विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया ने बरसते पानी में अपने पत्रकार साथियों के हित के लिए शामिल हुए, शेरा भैय्या ने शाही किले से हरी झंडी दिखाकर रावन किया.अह बाईक रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय में समाप्त होंगी। महारैली के पश्चात पत्रकारों की 10 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम महोदया एवं कलेक्टर महोदया को पत्रकारों के हित एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु ज्ञापन सौंपा जायेगाI