आजमगढ़:संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ व्यक्ति का मिला शव

A dead body was found hanging from a tree under suspicious circumstances

आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव मे शुक्रवार की सुबह गांव से लगभग 200 मीटर दूरी पर एक व्यक्ति का पेड़ से लटकते हुए सो पाया गया । शव देखकर हड़कंप मच गया देखते ही देखते ग्रामीण की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की पहचान गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कीरत यादव के रूप में हुई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव निवासी दिनेश यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र स्व किरत यादव बृहस्पतिवार की रात्रि घर से लगभग 200 मीटर दूर अपने खेत में पानी चलाने गया था और रात्रि में लाइट कट जाने की वजह से पुनः घर आ गया और अपने परिजनों से बोला कि जब लाइट आएगी तब पानी चलाने जायेंगा और घर के पीछे जाकर सो गया सुबह जब परिजन सो कर जागे तो इधर-उधर खोजबीन करने लगे उसके बाद घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर परिजनों को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने की जानकारी हुई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर गंभीरपुर पुलिस ने पहुंच कर पेड़ से शव को उतरवा कर पंचनामा बनवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था, और घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी काम करता था , मृतक के एक पुत्र रियांश यादव उम्र 7 वर्ष है। पत्नी रेखा यादव व माता फूलमती देवी सहित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गम्भीरपुर बसंत लाल ने बताया कि पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है ,मामले की जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।

Related Articles

Back to top button