50 गरीबों में डीएम ने वितरित किया कंबल
ज्ञानपुर तहसील में आयोजित किया गया कंबल वितरण कार्यक्रम
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर के क्रम में शनिवार को डीएम विशाल सिंह ने तहसील ज्ञानपुर के परिसर में 50 कंबलों का वितरण किया। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस दौरान डीएम ने कहा कि इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनकर हर्ष की अनुभूति हो रही है। जिस प्रकार बढ़ते ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत शासन के द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है। उसी प्रकार जनपद के प्रबुद्धजन, सक्षम और संपन्न लोग भी कंबल वितरण
कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा ले और इसे आगे बढ़ाएं। जिससे कि गरीब, असहाय लोगों को भी संबल और सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी योजनाओं को यथार्थ के धरातल पर पात्रता के आधार पर वंचित एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, एसडीएम अरूण गिरि व तहसीलदार अजय कुमार सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहें।