उधार दिया पैसा मांगने पर हुआ विवाद। तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज गिरफ्तार भेजे गए जेल

 

 

जिला संवाददाता विनय मिश्र।

देवरिया। लार क्षेत्र के हाटा गांव में गुरुवार की शाम उधार दिया हुआ पैसा मांगने पर हुए विवाद व जानलेवा हमले में पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लार थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी पीडीत राजू गुप्ता पुत्र महेश शाह ने लार पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारे गांव के ही लाल साहब शर्मा पुत्र स्व छट्ठू किसी काम से हमसे कुछ उधार रुपये लिया था। जो बार बार मांगने पर मेरा पैसा नही दे रहे थे , आरोप है कि गुरुवार को पैसा देने की बात कहकर हमको अपने घर पर बुलाए तथा साजिश के तहत अपने साथियों के साथ हमको जान से मारने की नीयत से लाठी डंडे व लोहे की रॉड से हमारे ऊपर हमला कर दिए जिसमे हमारे शिर में गम्भीर चोट लगने व पीठ में चोट लगने से मौके पर बेहोश होकर गिर गया। हाटा गांव निवासी घायल राजू गुप्ता की तहरीर पर उसी गांव के रहने वाले लाल साहब शर्मा पुत्र स्व छट्ठू शर्मा , विनय शर्मा पुत्र लाल साहब शर्मा व सीता देवी पत्नी लाल साहब शर्मा निवासी ग्राम हाटा थाना लार जनपद देवरिया के विरुद्ध पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया , जहाँ पर उन लोगों को जेल भेज दिया गया ।

Related Articles

Back to top button