आजमगढ़-वाराणसी नेशनल हाईवे पर शव मिलने से सनसनी जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:वाराणसी लुंबिनी नेशनल हाईवे पर रानी की सराय थाना क्षेत्र के अनौरा अंडरपास के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। गुरुवार की सुबह हाईवे पर टहलने वालों ने देखा। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है,गुरुवार की सुबह को हाईवे पर बाइक के साथ एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ था हाईवे पर सुबह टहलने वालों ने देखा। आशंका जताई जा रही थी वह वाराणसी की ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था जिस जगह पर उसका शव पड़ा था।वहां मार्ग निर्माणधीन थी। रात के अंधेरे में उसे मार्ग की जानकारी नहीं थी। बाइक के साथ एक झोला पड़ा था वही बाइक पर राष्ट्रीय ध्वज व चाबी में भाजपा का लोगो लगा हुआ था। शराब की बोतल भी पड़ी थी। शव को देख लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।