Burhanpur news:खकनार पुलिस को मिली बड़ी सफलता 6 अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाये 6 आरोपीगण
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर – पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतर सिंह कनेश एवं ।एसडीओपी नेपानगर आयुष अलावा के मार्गदर्शन में खकनार पुलिस को अवैध हथियारों के सप्लायरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली
सोमवार को सुबह खकनार पुलिस को । मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैध हथियार सप्लाई करने के उद्देश्य से पांचौरी से खकनार की ओर आ रहे हैं खकनार थाना प्रभारी संजय पाठक द्वारा पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई हेतु रवाना की गई पुलिस टीम द्वारा खकनार की ओर आने वाले पांगरी रोड पर माता नदी पुलिया के पास दबिश देकर घेराबंदी की गई। टीम द्वारा 6 युवकों को पकड़ा गया आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम पता प्रतीक पिता हिरचंद लीडकर जाति मराठा उम्र 28 वर्ष निवासी जामुनिया ,बलिराम पिता रिछु भीलाला उम्र 20 वर्ष निवासी जामुनिया , दानिश उर्फ शाकिर मैनन पिता सलीम उम्र 28 वर्ष निवासी संजय नगर नेपानगर , शेख सोहेल उर्फ लाला पिता शेख सत्तार उम्र 21 वर्ष निवासी संजय नगर नेपानगर ,मोहन पिता मनदेव जाति बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी नांदगांव खंडेश्वर अमरावती महाराष्ट्र और संगम पीता नामदेव सरकाडे जाति लिंगयत उम्र 24 वर्ष निवासी गोरी नगर अमरावती बताया । पुलिस द्वारा आरोपियों से 6 पिस्टल जप्त कर मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमें 2 आरोपी नानक पिता बराड सिंह निवासी पाचोरी ,बराड़ सिंह पिता रंगा सिंह निवासी पाचोरी मौका देख कर फरार हो गए । आरोपियों का कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उनके विरुद्ध थाना खकनार में अपराध क्रमांक 576/2 3धारा25(1-B) (a)आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपीगण पांचौरी से अवैध पिस्टल कम दाम
मैं खरीद का अन्य शहरों में उचि कीमत पर बेचते थे उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय पाठक ,सहायक उपनिरीक्षक अमित हनोतिया, प्रधान आरक्षक राजकुमार वर्मा,आरक्षक अक्षय दुबे ,विजय सोनी, शादाब गोलू खान का सराहनीय योगदान रहा।