डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती समारोह धूम धाम से सम्पन्न।
रिपोर्ट सुरेश पांडे
जखनिया गाजीपुर।आज भारत रत्न, संविधान निर्माता, करोड़ों – करोड़ों वंचितों, शोषित दलितों एवं नारी उत्थान के मसीहा डॉ० भीम राव अम्बेडकर की। 134वीं जयंती पूरे जनपद में धूमधाम से मनायी गयी। आज़ इसी क्रम में ग्राम सभा अलीपुर मदंरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही आए हुए मुख्य अतिथियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।अपने संबोधन में वक्ताओं ने बाबा साहब द्वारा किये गये संघर्ष को याद करते हुए भारत उनके कृत्यों पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि ने कहा हम अब भी हमारा समाज बहुत पीछे हैं। आज शिक्षा और संगठन के माध्यम से सभी अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं आज़ समाज में सभी लोगों की परस्पर एवं सहयोग की भावना होनी चाहिए। बाबा साहब ने जो रास्ता हमें बताया है, वह हमें कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आज इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजू यादव और वजीर भारती राहुल रावते जमुना राम मास्टर आकाश कुमार प्रदीप कुमार कृपा शंकर अभिषेक कुमार सहित तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।