भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली, बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं ने लिया भाग 

रिपोर्ट अशरफ संंजरी

भदोहीl जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व भदोही विधानसभा के अंतर्गत किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर सीह के सौजन्य से नेशनल इंटर कॉलेज तीराहा से निकलकर विवेकानंद चौराहा नई बाजार के पास शहीद स्थल पर बाइक रैली तिरंगा यात्रा संपन्न हुईl जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा पार्टी का दिशा निर्देशन प्राप्त होने के बाद औराई विधानसभा में आज बाइक रैली युवा मोर्चा के द्वारा संपन्न किया गया जिसमें लगभग हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थिति रही सभी अपने वाहन पर मोटर साइकिल पर मां भारती का झंडा लगाकर राष्ट्र के मजबूती के लिए हमारे नौजवान शहीद भाइयों के लिए एक सच्ची श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा अपने वार्ता में कहा पार्टी का दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है, कि हर घरों पर 15 अगस्त को झंडा लगाया जाए और शाम होने के बाद सभी झंडा को सह सम्मान से उतार लिया जाए जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने आगे भी कहा 14 तारीख को विभाजन की विभीषिका का कार्यक्रम हैl उसे मौन जुलूस निकालकर उस कार्यक्रम को संपन्न करना है और प्रदर्शनी भी लगाना है 13 तारीख को विधानसभा ज्ञानपुर में 11:00 बजे जीआईसी इंटर कॉलेज से गोपीगंज नगर तक बाइक रैली संपन्न की जाएगी इसकी भी जानकारी जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने आज दियाl बाइक रैली के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूध त्रिपाठी उपस्थित रहे तथा हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को संपन्न कियाl नेशनल तिराहा से होकर रजपूरा होते हुए विवेकानंद चौराहे पर संपन्न कियाl उपस्थित पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हौसला प्रसाद पाठक, संतोष तिवारी, दिलीप गुप्ता, गोवर्धन राय, बबलू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, तहसीलदार सिंह, राकेश गुप्ता, अशोक पाठक, दीपक पाठक, श्याम बिहारी पटेल, मृत्युंजय, राजेंद्र पालबघेल, राजू बुधवार, प्रिंस गुप्ता, अखंड प्रताप सिंह, प्रियंका जायसवाल, संगीता खन्ना, मुस्कान, सोनी, स्नेह लता श्रीवास्तव, पप्पू तिवारी, दीपक तिवारी,अजय दुबे रत्नेश्वर उपस्थित रहेl

Related Articles

Back to top button