थाना लार पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया खुलासा।  चोरी के सोलर पैनल को बरामद 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया के थाना लार क्षेत्रान्तर्गत के0डी0एस0सी0 जूनियर हाइस्कूल खरदहाँ घनश्याम (मगहरा) पिण्डी देवरिया स्थित विद्यालय से दिनांक 17.07.2024 को 550 वाट का एक सोलर पैनल चोरी होने के सम्बन्ध में विद्यालय के मैनेजर अजेश कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 विश्वनाथ पाण्डेय निवासी खरदहाँ घनश्याम की तहरीर के आधार पर थाना लार पर मु0अ0सं0-242/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है । जिसके क्रम में आज दिनांक 25.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर सुकठ मोड़ के पास से 02 अभियुक्तों क्रमशः 1. शिवम मद्धेशिया पुत्र राधेश्याम मद्धेशिया निवासी अजना थाना लार जनपद देवरिया व 2. अमित खरवार पुत्र लक्ष्मण खरवार निवासी कौसड़ थाना लार जनपद देवरिया को चोरी के 550 वाट के सोलर पैनल के साथ गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button