थाना रेवती मे अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची महिला: ससुराल वालो पर मारपीट का लगाया आरोप
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रेवती बलिया : स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस के तहत लोगों की फरियाद सुनी गयी।
आपको बता दे की थाना समाधान दिवस पर अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट का शिकायत पत्र लेकर पहुंची थाना। मामला थाना क्षेत्र रेवती के अधिसिझुआ के गोनीहा छपरा के सोनी यादव पत्नी बाल्मीकि यादव है जिन्होंने अपने शिकायत पत्र मे अपने ससुराल वालों के खिलाफ अपने साथ मारपीट व घर से भगाने का आरोप लगाया। सोनी देवी मे अपने शिकायत पत्र मे बताया की 2014 मे हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार उसकी शादी गोनीहा छपरा के बाल्मीकि यादव पुत्र फौजदार यादव से हुई थी जिसके दो बच्चे है।
आगे सोनी देवी ने बताया की शादी के कुछ दिन बाद उसके सास उषा देवी उनके साथ मारपीट करने लगी और गाली गलौज करने लगी थी कभी कभी तो छोटी छोटी बातों पर मुझे अपने लड़के ( गोपाल यादव, अरविन्द यादव, सुरेश यादव ) जो मेरे देवर और भसूर उनसे पिटवाती थी और मै बेहोस हो जाती थी, इस बात की जानकारी ज़ब मै अपने पति को दी तब उन्होंने बताया की यदि घर मे रहना है तो यें सब सहना पड़ेगा। सहते सहते ज़ब अधिक हो गया तो मै ससुराल से अपने मायके नमहर मठ योगेंद्र गिरी थाना बैरिया चली आयी। अब मेरे ससुराल वाले घर मे नही रहने दे रहे है और मेरे पति भी मुझे रखने से मना कर रहे है और बोल रहे है की मै अपने माँ बाप के खिलाफ नही जाऊंगा यदि वो लोग घर मे रखते है तो मै भी रखूंगा।
आपको बता दे की थाना रेवती के एसएसआई प्रभाकर शुक्ला ने शिकायत पत्र लेते हुए महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और शिकायत पत्र हल्का के सम्बंधित अधिकारी को देते हुए मामले की जाँच करने का निवेदन किया। वहीं रोहन राकेश सिंह द्वारा बताया गया कि आज के समाधान दिवस मे थाना रेवती पर जमीन संबंधी दो मामले आए। दोनों का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एस आई प्रभाकर शुक्ला, रामसकल यादव व हल्का लेखपाल आदि मौजूद रहे।