Azamgarh :मूर्ति विसर्जन में डीजे बर्दाश्त नहीं कानून का हुआ उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई एसपी ग्रामीण चिराग जैन
मूर्ति विसर्जन में डीजे बर्दाश्त नहीं कानून का हुआ उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई एसपी ग्रामीण चिराग जैन
रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़ जिला बिलरियागंज थाना प्रांगण में बुधवार की शाम पीश कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम सम्भ्रान्त लोगों को बुलाया गया था साथ ही साथ दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति स्थापित करने वाले कमेटियों के मेम्बरों और पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था। जिसमें एसपी ग्रामीण ने कहा कि दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी गणेश जी के प्रत्येक पंडालून पर सिर्फ दो ही साउंड बजेंगे इससे ज्यादा नहीं बजेंगे और डीजे तो कतई नहीं बर्दाश्त है। यदि मूर्ति विसर्जन में बड़ा डीजे बजा तो कानून का उल्लंघन माना जाएगा और उसके साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय मूर्ति विसर्जन के साथ सिर्फ चार साउंड लगेंगे वह भी ध्वनि प्रदूषण नहीं करेंगे। और मंदम गति से धार्मिक गीत या भजन ही बजाएंगे ना की कोई जोशीला गाना या भड़काऊ गीत जिससे शांति भंग की आशंका बनी रहे। ऐसा करने वालों के साथ कड़ी कार्रवाई तो होगी ही होगी और डीजे भी सीज कर दिया जाएगा। इसलिए आप लोग शांतिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाए । लक्ष्मी पूजन और गणेश पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाएं सम्मान पूर्वक विसर्जन करें जिससे किसी को कोई कष्ट न पहुंचे हमेशा सामने वाले का सम्मान करते हुए कोई काम करें जिससे आपसी भाईचारा बना रहे । इस मौके पर भाजपा से रामसागर सिंह भगतपुर् पूर्व प्रधान अंसार अहमद, पूर्व अध्यछ वीरेंद्र विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान नसीरपुर, अनु मद्धेशिया प्रेमचंद गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष बंसल ग्रुप साहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।