डम डम डमरू बजावेले हमार जोगिया,, शिव जागरण कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक भक्ति गीतो की प्रस्तुति कर कलाकारो ने समा बांधी
रिपोर्टर संजय सिंह
नगरा(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के दुर्गा चौक पर सोमवार की रात शिव जागरण का आयोजन हुआ. जिसमें आये महिला व पुरुष कलाकारो ने एक से बढ़कर एक शिव भक्ति से सरावोर कार्यक्रमो की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया.
कार्यक्रम में युवा कलाकार राहुल ठाकुर विक्की व सोनाली राज ने युगलबन्दी गीत ‘ए गणेश के मम्मी. ‘हमरा जोगिया के दुनिया मे जोड़ा नइखे. ‘डम डम डमरू बजावे ले हमार जोगिया.
‘हाथी ना घोड़ा ना कवनो सवारी पैदल ही अईबो तोर दुवारी भोलेनाथ व शिव जी नमस्ते आदि गीतो की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी. इस मौके पर निर्भय प्रकाश, राजू सोनी, अमरेंद्र सोनी, जयप्रकाश जयसवाल, आलोक शुक्ला, कृष्णा कुशवाहा, मुना गणपति , उमाशंकर सैनी, राजू सिंह चंदेल, प्रिंस गुप्ता, डाक्टर, संजय सिंह, विक्की सिंह आदि उपस्थित रहे.