कार से टकराई बाइक दो गंभीररूप से घायल
Bike collided with car, two seriously injured
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एन एच 233 पर लालगंज में कार ने बाइक सवार दंपति को मारी जोरदार टक्कर घायल अस्पताल में भर्ती बुधवार को त्रिवेणी ट्रामा सेंटर लालगंज के समीप वाराणसी की तरफ से आ रहे दंपति को पीछे से कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सिद्दीकी मुहम्मद उम्र 38 वर्ष पुत्र नूर मोहम्मद, आसमा उम्र 34 वर्ष पत्नी सिद्दिकी मुहम्मद निवासी जरासी थाना चंदवक जिला जौनपुर गंभीररूप से घायल हो गए आनन फानन में घायलों को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से घायल सिद्दीकी मुहम्मद को जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची देवगांव पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिए पुलिस ने बताया तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी