दुल्लहपुर में अघोषित बिजली कटौती और कर्मचारियों की लापरवाही से नाराज बीजेपी नेताओं व व्यापारियों ने किया चक्का जाम,फूंका पुतला
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर के दुल्लहपुर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित 65 से अधिक गांव में अघोषित बिजली कटौती और कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही से अजीज आकर भाजपा नेता अनिल कुमार पाण्डेय व उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारी और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग का पुतला फूंका। दरअसल तरह-तरह के स्लोगन लिखे तख्तिया लेकर दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा के पास सैकड़ो की संख्या में व्यापारी नेताओं और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग हाय हाय,अघोषित कटौती बिजली बंद करो, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो, जैसे स्लोगन लिखकर हाथो में तख्तीया लेकर नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के प्रतीकात्मक पुतला लेकर सब्जी मंडी होते हुए शिव मंदिर से दुल्लहपुर तिराहे पहुंचे। जहां भाजपा के नेताओं और व्यापारियों ने गाजीपुर आजमगढ़ राजमार्ग और रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। तकरीबन 1 घंटे तक सड़क जाम किया गया था। जिसकी वजह से तीनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतार लग गई।आने जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार पांडे, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, महामंत्री सुरेश साहू, उद्योग व्यापार मंडल की विधानसभा अध्यक्ष अजय साहू,अजय चौहान, सैफुद्दीन सिद्दीकी, कमलेश चौहान,लाल बहादुर चौहान,सुनील प्रताप यादव, शिवम मोदी, मनजीत गुप्ता, मुरली सिंह, सुनील मद्धेशिया, सोनू गुप्ता, सोनू समर,अशोक यादव, रामप्यारे यति, अशोक चौहान, ओम प्रकाश चौरसिया,दीपक गुप्ता,बृजेश सोनकर,प्रमोद राजभर, अजय विश्वकर्मा,सत्यम मद्धेशिया,मुन्ना राजभर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।