आइडियल पत्रकार संघटन की जिला इकाई बुरहानपुर ने नवागत थाना प्रभारी (टीआई) अभिषेक जाधव का किया स्वागत
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत थाना खकनार में एक दिन पूर्व नवीन थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने अपना कार्यभार संभाला । इससे पूर्व थाना प्रभारी धार जिले के थाने में थाना प्रभारी पद पर ही कार्यरत थे । कल शाम को आइडियल पत्रकार संघटना के पदाधिकारियों ने नवीन थाना प्रभारी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत एवम मिठाई देकर सौजन्य भेट की साथ ही एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी । जिनका थाना प्रभारी ने हृदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राहुल खंडेराव , प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पटेल , जिला उपाध्यक्ष सुनील रायलिवाला , राहुल पवार , अशोक मार्को आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे । थाना प्रभारी के साथ एस आई मडलोई , एस आई सरयाम एवं ए एस आई अमित हनोतिया उपस्थित रहे ।