हुई झमाझम बारिश किसानों के चेहरे खिले
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया,, बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विगत 20 दिनों से काफी उमस एवं तेज धूप होने के कारण एक बार किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई थी शाम चिंतित थे की धान और सब्जियों की फसल कैसे होगी लेकिन आज लगभग 4:00 बजे के आसपास तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई जिसको लेकर किसानों के चेहरे खिल उठे किसानों के मन में एक नई आशा की किरण जाग उठी धान की फसलों में जगह-जगह पानी लग गया है जिसको लेकर किसान प्रसन्न है खबर लिखे जाने तक बरसात का होना जारी है