11वीं के छात्र की चाकू मार कर हत्या।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, प्रत्येक दिन की भांति पीयूष गुप्ता 16 पुत्र राम प्रकाश गुप्ता अपने घर से पढ़ने के लिए बरहज थाना क्षेत्र के जमुना मठ पर गया हुआ था स्कूल से पढ़कर घर आते समय लगभग 11:00 बजे कुछ युवक उसको घर कर चाकू से हमला कर दिए जिसमें वह मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया इसकी सूचना परिवार परिवार वालों को राहगीरों ने दी परिवार वालों ने आनंन- फानन में घायल पीयूष गुप्ता को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान पीयूष गुप्ता की मौत हो गई। पीयूष की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया उधर मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तवा तोड़ दवीश देना शुरू कर दिया।श्है बताया जा रहा है कि हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम में गठित कर दी गई हैं