आजमगढ़:बिछड़े भाई के मिलने की खुशी में भैरव धाम पर किया भण्डारा

आजमगढ़:कलयुग के इस दौर में भाई भाई के बीच सम्पत्ति को लेकर मतभेद के मामले अक्सर सुनने को मिलते हैं लेकिन भरत जैसा भाई के प्रति प्रेम शायद ही देखने को मिलता है किन्तु बुधवार को भैरव धाम पर ऐसा नजारा देखने को मिलही गया जहां एक डिप्टी कमिश्नर ने अपने गुमशुदा भाई के मिलने की खुशी में भाई के साथ पूजा अर्चना व दान के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया ।

ज्ञातव्य है कि मैनपुरी जनपद में तैनात डिप्टी कमिश्नर (जी.एस.टी.) उमाशंकर विश्वकर्मा अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थानान्तर्गत जैतपुर (प्रधान का पूरा) गांव के मूल निवासी हैं । उनके बड़े भाई रमाशंकर विश्वकर्मा गत 21 जुलाई को घर से लापता हो गए थे । यह सूचना जब डिप्टी कमिश्नर को मिली तो वह भाई के वियोग में तड़प उठे और गांव पहुंच कर संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भाई की तलाश शुरू किया तथा मिलाने वाले को पचास हजार का इनाम देने की घोषणा की । मंगलवार की सुबह 11:00 बजे भाई के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर मौजूद होने की सूचना जैसे ही उनको मिली वे आनन-फानन मौके पर पहुंचे और भाई को देखकर भाव विभोर हो गए ।भाई के मिलने की खुशी में उन्होंने बुधवार को भाई के साथ भैरव धाम पहुंचकर बाबा के श्री चरणों में मत्था टेका तथा पूजा अर्चना व मंदिर में दान के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया । यह देख वहां आसपास मौजूद व भंडारे में सम्मिलित लोग भाई का भाई के प्रति अगाध स्नेह को भगवान राम के प्रति भरत की श्रद्धा व प्रेम की उपमा दे रहे थे ।

Related Articles

Back to top button