आजमगढ़:पुत्र ने अपने पिता की काटी नाक पिता तहरीर लेकर पहुंचा थाने

रिपोर्ट: सुमीत उपाध्याय

आजमगढ़:बताते चले आपको की अहरौला थाना के हसनाडीह गांव में आज करीब दोपहर 2:00 बजे राजकुमार पुत्र रामअवध जिसकी उम्र करीब 53 साल बताई जा रही है वह खाना खाकर अपने पुत्र को समझाने लगे पुत्र को पिता का समझना नागवार लगा और उसने अक्रोशित होकर अपने पिता का नाक अपने दातों से काट लिया उसका पुत्र जिसका नाम मिथुन उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है वह जाकर बिना किसी बात के ही पिता के ऊपर हाथ उठाकर मारने लगा पिता ने जब पुत्र के दोनों हाथों को पकड़ लिया था नाक कटने पिता राजकुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया और अपने पुत्र मिथुन के खिलाफ लिखित तहरीर लेकर पहले थाने पर पहुंचा और अपने पुत्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तहरीर पाने के बाद पहले थाना अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान लेते हुए पीड़ित राजकुमार को डॉक्टर मुआइना के लिए भेज दिया

Related Articles

Back to top button