आजमगढ़:स्थानीय पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर दो गुटों में क्षीण गया महासंग्राम। महिला की मौत

Azamgarh: The struggle between two factions deteriorated over the negligence of the local police. Death of the woman

रिपोर्ट:शिवम सिंह

 

मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीर अहमदपुर शहजादा गांव में दो दिन में चले 3 राऊंड लाठी डंडे से मार पीट हुवा जिसका खामियाजा यह हुआ की खूनी मारपीट में दोनो पक्षों से कई लोग घायल हुए और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई

 

 

 

 

गत दिवस पहले 16 जून को दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीर अहमदपुर सहजदा गांव में शादी कार्यक्रम के लिए टेंट लगाया जा रहा था तभी एक पक्ष ने बारात के लिए टेंट लगाने का विरोध किया और बातो बातो में ही दोनों पक्षों की तरफ से गाली गलौज व धर पकड़ सुरू हो गई जिसकी सूचना मिलते डायल 112 नंबर पुलिस व हल्का दरोगा ने पहुंच मामले को किसी प्रकार से शांत कराया तभी देर रात फिर दोनो पक्षों में कहा सुनी व धक्का मुक्की होने लगीं जहां फिर देर रात डायल 112 पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा सम्हाला और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। फिर भी थाना इंचार्ज नीद से नही जागे और खामियाजा यह हुआ की सुबह होते ही फिर दोनों पक्ष धारदार हथियार व लाठी डंडा लेकर आमने सामने हो गए जहां दोनो पक्षों में जमकर खूनी संग्राम हुआ जिसमे दोनो पक्षों से दर्जनों लोगों को गंभीर चोट लागी और एक महिला की हालत सीरियस हो गई जिसे आनन फानन में मार्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही 48 वर्षीय घायल सुरमिला देवी की मौत हो गई ।

 

 

 

 

दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने एक पक्ष नितेश कुमार व दूसरे पक्ष से रौनक कुमार यानी दोनों पक्षों से लिखित तहरीर लेकर दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार की आलोचना करते हुए कहा की अगर थाना प्रभारी प्रकरण को गंभीरता से लिए होते तो सायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटी होती

Related Articles

Back to top button