श्रीअन्न के बीज का हुवा निःशुल्क वितरण  मोटे अनाज का बीज वितरित कर किसानों को प्रोत्साहित कर रही है सरकार

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

रेवती (बलिया)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत स्थानीय कृषि बीज भंडार में आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों ने किसानों को बीज का निःशुल्क मिनी किट वितरित किया जिसमें क्षेत्र के दो दर्जन किसान लाभान्वित हुए। राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी रेवती अवनीश कुमार ने बताया कि किसानों को दलहन व श्री अन्न के कोदो, सांवा, ज्वार व बाजरा के मिनी किट का वितरण मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह व किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बीर बहादुर सिंह सिंह ने किया।

वही किसान मोर्चा के जिला मंत्री पशुपति नाथ ओझा (भोला ओझा) ने बताया कि पुरानी पद्धति में किसान मोटे अनाज की उपज भरपूर करते थे। इसके सेवन से शरीर स्वस्थ रहता था। कई बीमारियों से बचाव भी होत था। किसान बीज की बुआई कर स्वास्थ्य के लिए इसका उपयोग कर अधिक पैदावार कर अपनी आय दो गुनी कर सकते है। सरकार निःशुल्क मोटे अनाज का बीज वितरित कर किसानों को प्रोत्साहित

कर रही है। वही कई किसानों ने ये भी कहा कि सरकार कृषि बीज का निःशुल्क मिनी किट समय से उपलब्ध कराए तो किसान इसका भरपूर लाभ मिल सकता है ।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, के साथ दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button