अनिल का लाडो अभियान पहुंचा मेघालय

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
छोटा सा पान संचालक अपने स्वयं के खर्चे पर लाडो अभियान को देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहा है l

संपूर्ण भारतवर्ष में बेटी के नाम से घर की हो पहचान l

बैतूल का लाडो अभियान पहुंचा सिलोंग मेघालय
नेम प्लेट के माध्यम से दिया जा रहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का संदेश। लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही देश के यशस्वी है प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत का संदेश भी इस नेम प्लेट के माध्यम से दिया जा रहा है।अभियान विगत 8 वर्षों से लगातार चलाए जा रहा है इस अभियान से हर वर्ग के लोग जुड़ चुके हैं लाडो फाउंडेशन के इस अभियान की हर तरफ प्रशंसा हो रही है और इस अभियान से बेटियों की प्रति सकारात्मक सोच विकसित भी हो रही है लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव द्वारा 8 नवंबर 2015 को अपनी बेटी आयुषी यादव के जन्मदिन से अपने घर नेम प्लेट लगाकर इस अभियान की शुरुआत की गई इस अभियान को लोगों ने पसंद किया और धीरे-धीरे यह अभियान फैलने लगा लोगों में सोच बढ़ने लगी अनिल यादव जो की एक छोटे से पान संचालक है उनके लगातार प्रयासों से आज यह अभियान देश के 28 राज्य तक पहुंच गया है l इतना ही नहीं प्रदेश के 25 जिले एवं जिले के 130 गांव में ही अभियान पहुंच गया बेटियों के माता-पिता बड़े उत्साह से घरों के सामने अपनी बेटियों के नाम की नेम्पलेट लग रहे हैं आज लाडो अभियान पहुंचा मेघालय LUMSHNONG जहां FATHER,WENLYRO KHONGLAH, DAUGHTER, HUNDIAM I NONGTDU AND FATHER, ROBIN SOON LALOO, DAUGHTER, SAHI BANRI के नाम की नेम प्लेट करियर के द्वारा घर पहुंचाई गई यह अभियान बैतूल खेड़ी सलीगढ़ निवासी सैनिक शिवम राठौर जी के सहयोग से पहुंचाई गई है lइस अभियान को आगे बढ़ाने में हमें पत्रकार बंधु सैनिक भाइयों एवं समाजसेवी, और समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है इस अभियान का उद्देश्य समाज में बेटियों की पहचान हो उनका सम्मान हो उनके प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो!!

Related Articles

Back to top button