आजमगढ़:बहुरवा बाबा के स्थान पर हुई कुश्ती प्रतियोगिता पहलवान दिखाएा दम
आजमगढ़:जिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन आजमगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन के बगल में बहुरहावा बाबा के स्थान पर किया गया जिसमें सीनियर वर्ग (पुरुष/महिला) एवं अंडर 17 (बालक वर्ग) जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन- बुधवार को , सुबह से , ही प्रारंभ हो गया,जिला कुश्ती संघ आजमगढ द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष / महिला वर्ग जिला कुश्ती प्रतियोगिता एवं आजमगढ़ कुश्ती प्रोत्साहन के लिए अंडर 17 (बालक वर्ग) पहलवानों की भी कुश्ती प्रतियोगिता कराई गयी।जिसमें महिला पहलवान पुरुष पहलवान ने अखाड़े में दम दिखाया , इसी क्रम में 67 , किलो पुरुष वर्ग में अंकित तियरा प्रथम सुरेंद्र बौराहा बाबा द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 55 किलो में शशिकांत यादव बौराहा बाबा प्रथम बेचन यादव अरया, द्वितीय स्थान प्राप्त कियाा वर्ग में राष्ट्रीय पहलवान 59 किलोग्राम में सेजल मौर्य प्रथम संध्या पाल द्वितीय स्थान पर रही इसी क्रम में महिला पहलवान 50 किलो वर्ग में साबरमती मौर्य निवी प्रथम स्थान शकुंतला गॉड निबि द्वितीय स्थान पर रही , सुबह से अतिथियों का आवागमन शुरू हो गया था।इस संबंध में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव , ने बताया कि जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राज्य , स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभा करने का मौका मिलेगा , इस मौके पर, पूर्व राज्य मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव डा मनीष त्रिपाठी , नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम, इंजीनियर राष्ट्रीय पहलवान , प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्ती संघ विजय, शंकर यादव , समाजसेवी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी , , समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जिला सचिव प्रवीण यादव, लालचंद यादव , बौरहवा बाबा के महंत शोभा दास कार्यक्रम का संचालन युगान्त उपाध्याय, सुनील यादव ज्ञानेंद्र यादव , डॉक्टर दिलीप यादव अमेरिका पहलवान प्रसेनआर्मी लालचंद पहलवान रामअवध , पंकज यादव सत्यवान यादव , सचिन यादव पवन अस्थाना गोविन्द यादव, समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद है।अतिथियों द्वारा विजय पहलवानों कोप्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया