आजमगढ़:हड्डी वाले डॉक्टर के गाड़ी की टूटी हड्डी गाड़ी की हालत सीरियस हायर सेंटर के लिए रेफर,गोमती और पेड़ से टकराने के बाद हड्डी हॉस्पिटल के डॉक्टर की गाड़ी की टूटी हड्डियां गाड़ी की हाल सीरियस सर्विस सेंटर के लिए रिफर
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिला के लक्षीरामपुर में स्थित एक हड्डी हास्पिटल के डॉक्टर की गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए आजमगढ़ से बिलरियागंज की तरफ आ रहा था ।जैसे ही वह जुनैद गंज बाईपास से आगे नमंदारपुर बाजार में पहुंचा है गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक गुमती से टकराई जिससे गुमती चकनाचूर हो गई । इसके बाद वह गाड़ी एक पेड़ से टकराकर रुक गयी जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । और उसकी अधिकतर हड्डियां टूट कर चकनाचूर हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गाड़ी इतनी तेज थी कि अगर उसके सामने कोई आता तो उसका बच पाना मुश्किल था। गनीमत थी कि सुबह का वक्त था और सड़क पर कोई नहीं था इसलिए वह पहले गोमती में टकराई है जिससे गुमती पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें रखा हुआ सारा सामान नष्ट हो गया साथ ही साथ गोमती मालिक के जीने का सहारा भी टूट गया क्योंकि उसी घूमती के सहारे घूमती के मालिक पारसनाथ गुप्ता अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जाच मे जुट गयी समाचार लिखे जाने तक पारस नाथ गुप्ता द्वारा कोई एप्लीकेशन नहीं दिया गया था।