वार्षिक सामान्य बैठक में राज्यपाल के हाथो सम्मानित हुई टीम रेडक्रास बलिया

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

दिनांक 16/07/2024 दिन मंगलवार को इंडियन रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश की वार्षिक सामान्य बैठक राजभवन लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल / अध्यक्ष IRCS उत्तर प्रदेश ने किया।

इस बैठक में महामहिम राज्यपाल ने रेडक्रास के वर्ष भर किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा साथ ही साथ आने वाले कार्यक्रमों के विषय में अपना मार्गदर्शन भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जी व उप मुख्यमंत्री/ चेयरमैन IRCS उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक जी ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 10 जिलाधिकारियों , 11 संरक्षक सदस्यों व 18 सामाजिक कार्यकर्ताओं को विशिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया।

इस अवसर पूर्व DM बलिया श्री रविंद्र कुमार जी को सामाजिक क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान,

चेयरमैन बलिया IRCS श्री संजय कुमार गुप्ता जी को विशेष सेवा कार्य सम्मान तथा उत्कृष्ट सेवा सम्मान के लिये संरक्षक सदस्य सरदार सुरेंद्र सिंह जी को राज्यपाल महोदया ने प्रसंशापत्र देकर सम्मानित किया,उक्त अवसर पर रेडक्रॉस बलिया की तरफ से आजीवन सदस्य कुमार अभिषेक भी उपस्थित रहे !

रेड क्रॉस उत्तर प्रदेश की महासचिव डॉ हिमा बिंदु नायक ने गत 2023-2024 की रिपोर्ट लेखा जोखा प्रस्तुत किया,

कार्यक्रम का संचालन महा सचिव डॉ हिमा बिंदु नायक और वीसी श्री अखिलेंद्र शाही जी ने किया!

Related Articles

Back to top button