वन विभाग की लापरवाही से बढ़ता जा रहा अवैध कब्जा,अवैध कब्जे से परेशान
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई में, वन विभाग से की त्वरित कार्रवाई की मांग
बैतूल। शाहपुर ब्लॉक के ग्राम चिरोटिया के जंगल कम्पाट नं. 1395 में वर्षों से अवैध कब्जा कर रहे ग्राम पीपलबर्रा कुमिन ढाना के ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चिरोटिया के ग्रामीण मंगलवार, 16 जुलाई को जनसुनवाई में पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत आवेदन में बताया कि चिरोटिया के कम्पाट नं. 1395 में पीपलबर्रा कुमिन ढाना ब्लॉक चिचोली के ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इस क्षेत्र में वन विभाग ने प्लांटेशन लगाया था, जिसे कब्जाधारी ग्रामीणों ने नष्ट कर दिया और जंगल के पेड़-पौधों को भी बर्बाद करके खेती करना शुरू कर दी। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवेदकों ने बताया कि जंगल को बचाने के लिए वे स्वयं भी पेड़-पौधे लगाने के लिए तैयार हैं, ताकि आगे और कब्जा न हो सके।
— वन विभाग की लापरवाही उजागर —
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है और अवैध कब्जा हटवाने के लिए सहयोग करने की पेशकश भी की है। आवेदकों में मूलचंद, जगदीश, रामचरण, अशोक, सोनसिंह, संतोष, सब्बू, राजू, इतिराम, गंगाराम, किशोरी ओझा, भोला और भुगू शामिल हैं। ग्रामीणों की इस मांग पर वन विभाग द्वारा कोई त्वरित कार्रवाई की जाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, ग्रामीण अपने जंगल को बचाने के लिए संघर्षरत हैं और प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।