राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर यूटोपिया रिसोर्ट, साँची में हुई महत्वपूर्ण बैठक
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर द यूटोपिया रिसोर्ट में सहकार भारती की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, राष्ट्रीय मंत्री अशोक टेकाम, प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलक्षत्री, प्रदेश अध्यक्ष शेखर किवे, प्रदेश महामंत्री राकेश चौहान, और प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रमुख संगीता तेंदुलकर उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आगामी एक वर्ष के कार्यक्रमों और सहकार भारती की सदस्यता पर चर्चा की गई। जिला बैतूल सहकार भारती के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रितेश इंगले को नर्मदापुरम संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया। समापन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि सहकार भारती के कार्यकर्ता संस्कारवान होकर सहकारिता की शुद्धि, वृद्धि और समृद्धि के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को सर्वोपरि मानकर तन्मयता से कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में प्रदीप नीखरा, सचिन ताम्रकार, ऋषि शुक्ला, प्रकाश रत्नपारखी, अजय मिश्रा और स्वदेश शर्मा सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदेश महामंत्री राकेश चौहान ने व्यक्त किया। इस एक दिवसीय बैठक ने सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को नई दिशा दी और उन्हें आने वाले वर्ष के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी।